अब 15-18 वर्ष की उम्र वाले युवाओ को भी वैक्सीन लगेगी | Vaccination Up date in India

Vaccination Update in India
अब 15-18 वर्ष की उम्र वाले युवाओ को भी वैक्सीन लगेगी | Vaccination Up date in India |Vaccination Drive| Health Workers | Senior Citizens

अब 15 -18 वर्ष की उम्र वाले युवाओ को भी वैक्सीन लगेगी | Vaccination Up date in India

Vaccination Up date in India – Dr. Jagdish Joshi, Lifestyle Expert 125

Vaccination update in india
Vaccination Up date in India – सम्पूर्ण विश्व में ओमीक्रान वायरस तेजी से फैल रहा है | विश्व के अनेक देशो ने लाक डाउन लगा रखा है | इसके साथ ही हमारे देश के कई शहरो में रात्री कालीन कर्फू लागू किया गया है | सरकार ने विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमो हेतु संख्या को भी सिमित कर दिया है |

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदीजी ने 15 -18 वर्ष की उम्र वाले युवाओ के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम की घोषणा की है | इस वैक्सीनेशन प्रोग्राम के माध्यम से है यहां युवाओ व स्वास्थ्य रक्षको को कोरोना वायरस व उसके वैरियंट से सुरक्षित रख सकते है | उक्त वैक्सीनेशन प्रोग्राम 3 जनवरी 2022 से प्रारम्भ होगा |

देश के वरिष्ठ नागरिको को बूस्टर डोज लगेगी (Vaccination Up date in India):
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी ने हमारे वरिष्ठ नागरिको को कोरोना वायरस व इसके वैरियंट से सुरक्षित रखने के लिए वरिष्ठ नागरिको व फ्रंट वर्कर्स के लिए बूस्टर डोज (Precaution Dose) लगाने की भी घोषणा की है | यह कार्यक्रम 10 जनवरी 2022 से प्रारम्भ होगा |

देश को कोरोना वायरस व इसके वैरियंट से सुरक्षा (Vaccination Up date in India):
इस प्रकार हम वैक्सीनेशन प्रोग्राम व बूस्टर डोज के माध्यम से युवाओ, फ्रंट वर्कर्स व वरिष्ठ नागरिको को कोरोना वायरस व उसके वैरियंट से सुरक्षित कर पाएंगे | हमारे देश में कोविशील्ड व कोवैक्सीन लगाई जा रही है |

विश्व का सबसे बड़ा वैक्सीन प्रोग्राम (Vaccination Up date in India):
फ्रंट हेल्थ वर्कर्स ने सम्पूर्ण देश की आबादी को स्वस्थ रखने के लिए बड़े उत्साह से वैक्सीनेशन प्रोग्राम को सफल बनाया है | इसके साथ ही हमारे देश के कोरोना रोगियों की निर्बाथ रूप से सेवा की है |

हमारे देश व्दारा संचालित वैक्सीनेशन प्रोगाम विश्व का सबसे बड़ा कार्यक्रम था | हमारे देश ने सम्पूर्ण विश्व के वैक्सीनेशन कार्यक्रम हेतु वैक्सीन की आपूर्ति की है |

आज दिनांक तक 415 ओमीक्रान वेरियंट के प्रकरण हमारे देश में प्रकाश में आये है | हमारे देश के स्वास्थ मंत्री व्दारा दी गयी जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में सर्वाधिक 108 प्रकरण प्रकाश में आये है | दिल्ली में 79,गुजरात में 43, तेलगाना 38, केरला में 37, तमिलनाडू में 34 व कर्नाटक में 31 केस दर्ज किये गये है |

हमारे देश में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम 16 जनवरी 2021 से प्रारम्भ किया गया था | इस कार्यक्रम के माध्यम से 141 मिलियन वैक्सीन डोज देश की बड़ी आबादी को लगाए गए है | यह विश्व का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम है |

कोरोना प्रोटोकाल्स का पालन अवश्य करे (Corona Proto calls ):
हमारा भी कर्तव्य बनता है की हम भी कोरोना वायरस हेतु सुरक्षा के लिये प्रोटोकॉल जारी किये थे | हमें इन प्रोटोकाल्स का पालन करना है | मास्क को अपनी जीवनचर्या का अंग बनाना है | सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है | नियमित रूप से हैंड वाश से हाथो को धोना है |

अपनी जीवनी शक्ति को मजबूत बनाये (Improve Immune System):
इसके साथ ही अपनी जीवन शक्ति को मजबूत बनाने के लिए अपनी जीवन चर्या को उचित दिशा प्रदान करना होगा | इस प्रकार हम अपनी जीवनी शक्ति को मजबूत कर पाएंगे | अपने आहार में पर्याप्त मौसमी फलो व सब्जियों को शामिल करे | योग, प्राणायाम, ध्यान व व्यायाम को अपनी जीवनचर्या का अंग बनाये

इस प्रकार यदि हम अपना सम्पूर्ण वैक्सीनेशन करवा लेते है | कोरोना के प्रोटोकाल्स का पालन करते है | तो निश्चित ही आप अपने को अपने परिवार को स्वस्थ व निरोगी रख सकते है |

तो आईये हम इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम व बूस्टर डोज कार्यक्रम में भाग लेकर अपने आप को सुरक्षित कर सके |
Lifestyleexpert125.com

 

Share to...