थायराईड से मुक्ति प्रदान करे: गले की लपेट – Thyroid Treatment in Hindi

गले के रोग व थायराईड से मुक्ति प्रदान करे: गले की लपेट -Thyroid Treatment in Hindi

गले के रोग व थायराईड से मुक्ति प्रदान करे: गले की लपेट -Thyroid Treatment in Hindi- Dr.Jagdish Joshi, Lifestyle Expert 125

 

Thyroid Treatment in Hindi

Thyroid Treatment in Hindi – प्राकृतिक चिकित्सा एक अनमोल चिकित्सा है | प्राकृतिक चिकित्सा रोग के मूल कारण को दूर करती है | प्राकृतिक चिकित्सा को बहुत आसानी से घर पर भी किया जा सकता है |

यदि आप प्राकृतिक चिकित्सा को नियमित रूप से करते है तो आप निरंतर स्वस्थ होते है |

हमारा उद्देश्य है स्वस्थ समाज का निर्माण करना है | हम आसानी से आपको प्राकृतिक चिकित्सा के अनेक प्रयोगो के बारे में जानकारी देना चाहते है | ताकि आप आसानी से घर पर ही रहकर प्राकृतिक चिकित्सा कर सकते है | इसी उदेश्य से गले की लपेट का विवरण दे रहे है | यह प्राकृतिक चिकित्सा का प्रभावी प्रयोग है |

गले की लपेट थायराइड, गले की सूजन, खांसी, गले की बड़ी हुई चर्बी, टांसिल्स व गले सम्बंधित अनेक रोगो में लाभ होता है |

थायराइड ग्रंथि स्वस्थ करे (Thyroid Treatment in Hindi):

थायराइड होने पर गले की लपेट के साथ-साथ आपको पाइनापल का सेवन करना होगा | क्योकि पाइनापल का आकार व थायराइड ग्रंथि का आकार करीब करीब सामान होता है | इसके साथ ही धनिया के पेस्ट का प्रयोग आपकी थायराइड ग्रंथि को स्वस्थ करने में मदद करता है |

गले की सूजन/खांसी/टांसिल्स से मुक्त हो (Throat Treatment in Hindi):

गले की सूजन, खांसी, टांसिल्स व गले सम्बंधित समस्याओं के लिए गले की लपेट के साथ-साथ कफः विहीन भोजन का सेवन करना है | गरिष्ठ आहार का सेवन नहीं करना है |

गले की बड़ी हुई चर्बी (Extra Fat Treatment in Hindi):

यदि आप गले की बड़ी हुई चर्बी से परेशान है तो आपके लिए गले की पट्टी चमत्कारिक लाभ देगी | इसके साथ ही आपको अपने आहार में मोटापा कम करने वाले आहार का सेवन करना होगा | इस प्रकार आप गले की बड़ी हुई चर्बी को आसानी से कम कर पाएंगे |

Gale Ki Lapet
Thyroid Treatment in Hindi

गले की लपेट के लिए आवश्यक सामग्री (Naturopathy Treatment)

1 नग 6  इंच चौड़ी व 1.5 मीटर लंबी सूती पतले कपड़े की पट्टी| सूती पतले कपड़े की पटटियो का कपड़ा पतला होना चाहिए | 1 नाग 8 इंच चौड़ी व 1.5 से 1 मीटर लंबी गरम कपड़े की पट्टी/फलालेन का कपड़ा |

गले की लपेट कैसे करेगे?(Naturopathy Treatment): 

गले की लपेट के लिए सर्वप्रथम सूती कपड़ी की पट्टी का रोल बना ले व इसे 10-15 मिनिट पानी में गला दे | पानी में गला देने के पश्चात इस पट्टी को अच्छी तरह से निचोड़ ले, पट्टी में पर्याप्त नमी रहनी चाहिए  | पट्टी को निचोड़ने के पश्चात, इस पट्टी को गले पर अच्छी तरह से लपेट दे | ध्यान रखे की लपेट अत्यधिक टाईट न हो | इस सूती पट्टी को लपेटने के पश्चात ऊपर से गरम कपड़ा अच्छी तरह से लपेट ले | गरम कपड़ा इस प्रकार से लपेटे की ठंडी सूती पट्टी पूर्ण रूप से ढँक जाये |

गले की लपेट की समयावधि (Naturopathy Treatment): 

साफा लपेट को 1 घंटे से लेकर 1.30 घंटे के लिए भी रख सकते है | यदि रोगी को इस समयवधि के पूर्व अच्छा नही लगे तो पट्टी को समय के पूर्व भी खोला जा सकता है |

विशेष सावधानी :

गले की लपेट को करते समय यदि रोगी को अत्यधिक ठंडक लगती है तो रोगी के गले को गर्म पानी की थैली या नैपकींन से गरम कर ले | रोगी के गले को गरम करने के लिए सरसो के तेल की मालिश भी की जा सकती है |

Lifestyleexpert.com

Share to...