सर्दी-खांसी से मुक्ति पाने का चमत्कारिक प्रयोग Cough and Cold Home Remedy

How to Cure Cold and Cough in One Day:

How to Cure Cold and Cough in One Day:

Cough and Cold Home Remedy | सर्दी-खांसी से मुक्ति पाने का चमत्कारिक प्रयोग | How to Cure Cough and Cold| How to Cure Cough and Cold at Home | How to Cure Cold and Cough in One Day

सर्दी-खांसी से मुक्ति पाने का चमत्कारिक प्रयोग Cough and Cold Home Remedy

How to Cure Cold and Cough in One Day
How to Cure Cold and Cough in One Day

सर्दी-खांसी से मुक्ति पाने का चमत्कारिक प्रयोग Cough and Cold Home Remedy – Dr.Jagdish Joshi, Lifestyle Expert 125

Cough and Cold Home Remedy –

ठंड का मौसम सेहत का मौसम है | किन्तु ठंड के मौसम मे परिवार के एक नहीं अनेक सदस्य सर्दी-खांसी से परेशान रहते है | अनेक प्रकार की चिकित्सा करवाने के बाद भी सर्दी-खांसी से मुक्ति नहीं मिलती है | सर्दी-खांसी की वजह से परिवार के सदस्य रात को ठीक प्रकार से सो भी नही पाते है |

How to Cure Cough and Cold
How to Cure Cough and Cold

कई लोग जीवनभर सर्दी-खांसी के शिकार होकर अस्थमा के रोगी बन जाते है | उन्हें लगता है की उनकी सर्दी-खांसी का कोई इलाज ही नहीं है | ऐसे लोग जीवनभर सर्दी-खांसी के शिकार बने रहते है |

कई लोग तो सर्दी-खांसी से मुक्ति पाने के लिए न जाने कौन-कौन से उपाय करते है | विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों से इलाज करवाते है, किन्तु उन्हें लाभ नहीं मिलता | जब तक हमारी जीवन शैली सही नहीं होगी, तब तक सर्दी-खांसी से मुक्ति पाना आसान नहीं है |

कई बार तो सर्दी-खांसी से डर भी लगता है | कही हम कोरोना के शिकार तो नही है? ऐसी अवस्था मे सर्दी-खांसी से सुरक्षित रहना बहुत आवश्यक है | सर्दी खांसी से सुरक्षा हमें अनेक रोगों से सुरक्षित करती है |

https://youtu.be/Sb1OKX2g85s

सर्दी खांसी की घरेलू चिकित्सा (Cough and Cold Home Remedy):

सर्दी-खांसी की शिकायत होने पर परिवार के कई सदस्य इस वजह से चाय के साथ अदरक, तुलसी और न जाने कितने औषधीय प्रयोग करते है| किन्तु उन्हें लाभ नहीं मिलता है | बल्कि अत्यधिक चाय/कॉफी का सेवन करने की वजह से वे एसिडिटी के शिकार हो जाते है | क्योकि सर्दी-खांसी के चक्कर मे वे अत्यधिक चाय/कॉफी का सेवन कर जाते है | चाय/काफी के अत्यधिक सेवन की वजह से ही उन्हे एसिडिटी व कब्ज की शिकायत हो जाती है |

सर्दी-खांसी से कैसे मुक्त हो ? (Cough and Cold Home Remedy):

इसी समस्या को ध्यान में रखकर एक संत द्वारा प्राप्त एक दिव्य फार्मूला प्राप्त हुआ है | इस फार्मूले को मे ओर मेरे स्नेहीजन वर्षों से प्रयोग मे ला रहे है | वे सभी हमेशा सर्दी-खांसी से सुरक्षित रहते है | तो क्या आप भी सर्दी –खांसी से सुरक्षित नहीं रहना चाहते है?

यदि आप इस आयुर्वेदिक फार्मूले का नियमित प्रयोग करते है तो आप व आपका परिवार हमेशा सर्दी-खांसी से मुक्त रहेगा | यह कोई एक साधारण प्रयोग नहीं एक दिव्य प्रयोग है |

सबसे बड़ी बात यह है की उक्त आयुर्वेदिक प्रयोग पाचन संबन्धित समस्या, बुखार की समस्या, उच्च रक्तचाप की समस्या, कोलेस्ट्राल की समस्या, लीवर की समस्या व अन्य शारीरिक समस्याओ से सुरक्षित रखता है |

How to Cure Cough and Cold
How to Cure Cough and Cold

आयुर्वेदिक फार्मूला हेतु आवश्यक सामग्री(How to Cure Cold and Cough in One Day) :   

25 ग्राम वायवडंग 25 ग्राम बड़ी ह्ररड 25 ग्राम छोटी हरड़,100 ग्राम मुलेठी पावडर, 1 नग माजूफल, 2 नग जायफल, 50 ग्राम सौठ पावडर 50 ग्राम काली मिर्च पावडर, 5 ग्राम नाग केशर, 5 ग्राम जावित्री 50 ग्राम दाल चीनी, 25 ग्राम लेंडी पीपल 50 ग्राम छोटी इलायची |

उक्त सामग्री मे से अधिकतम सामग्री बाजार मे पीसी हुई मिल जाती है | कुछ औषधियों को घर पर ही मिक्सर मे आसानी से पीसा जा सकता है |

इसका प्रयोग कैसे करे?(Cough and Cold Home Remedy): 

जब भी आप चाय/काफी/काढ़ा बनाए इस पावडर की चुटकी भर मात्रा को एक कप पानी मे डालना है | इसमे आवश्यकतानुसार चाय की पत्ती, काफी, शक्कर/गुड, हरी चाय या तुलसी जिस भी प्रकार आप इस पेय पदार्थो को बनाने मे प्रयोग करना चाहते है | इसका प्रयोग कर सकते है |

आयुर्वेदिक काढ़ा (How to Cure Cough and Cold at Home): 

यदि आप चाय/कॉफी का सेवन नही करते है तो आप 1.5 कप मे इसकी चुटकी भर की मात्रा को पानी मे उबाले इसमें स्वादानुसार तुलसी की पत्ती, लेमन ग्रास व गुड़ /शक्कर को मिलाकर अच्छी तरह से उबालकर इसका सेवन करे तो आप एसिडिटी के शिकार भी नहीं होगे और चाय जैसे गरमा गरम पेय का आनंद भी ले सकेंगे |

आवश्यक सावधानी: 

यदि आपकी प्रकृति गरम है तो आप इस आयुर्वेदिक फार्मूले मे इलायची की मात्रा बढ़ा सकते है | किन्तु यदि आपकी प्रकृति ठंडी है तो आप इस फार्मूले मे सौठ पावडर की मात्रा बढा सकते है | ताकि ठंडी प्रकृति वालो को सर्दी-खाँसी से राहत मिल सके |

सर्दी-खांसी से मुक्त होने के लिए और कौन से उपाय करें(How to Cure Cough and Cold) : 

सर्दी-खांसी से मुक्त होने के लिए दूध व दूध के उत्पादों का सेवन तुरंत बंद कर दे | यदि आप सर्दी-खांसी होने पर दूध का सेवन करना बंद कर देते है तो निश्चित ही कफ की मात्रा कम बनती है |

सर्दी-खांसी होने पर यदि आपको नियमित रूप से गर्म या गुनगुने पानी का सेवन करना है | यदि आप नियमित रूप से गर्म/गुनगुने पानी का सेवन करते है तो निश्चित रूप से कफ की मात्रा को आसानी से नियन्त्रित कर सकते है |

इस प्रकार हम देखते है की सही जीवन शैली अपनाकर व इस आयुर्वेदिक पेय का नियमित सेवन कर आप व आपका परिवार सर्दी-खांसी व कफ से संबंधित समस्याओं से मुक्ति पा सकता है |

विशेष सूचना:  

उक्त आयुर्वेदिक फार्मूले का प्रयोग खास तोर पर ठंडी प्रकृति के व्यक्तियों के लिए है | जिन लोगों को अत्यधिक ठंड लगती है | सर्दी-खांसी की शिकायत होती है | ऐसे लोग भी इस आयुर्वेदिक फार्मूले का प्रयोग नियमित रूप से कर सकते है |

इस आयुर्वेदिक फार्मूले से बने पेय का प्रयोग छोटे बच्चों को भी करवा सकते है | किन्तु इस पेय का प्रयोग करने के पूर्व उसकी प्रकृति को जानना बहुत आवश्यक है |

यदि आपको इस प्रयोग से लाभ नहीं होता है तो आपको अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य प्राप्त करना है |

Lifestyle Expert.com

Share to...