Covid Vaccine in Indore
Covid Vaccine in Indore – Dr.jagdish Joshi, Lifestyle Expert 125
Covid Vaccination in Indore -इंदौर में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिये 46 निजी चिकित्सालयों में टीकाकरण केन्द्रो को प्रारम्भ कर दिया गया है |
इंदौर में कोरोना टीकाकरण के लिये 46 निजी चिकित्सालयों को अधिकृत किया गया है। भारत सरकार व्दारा Covid Vaccination अब हर आम जनता को भी उपलब्ध कराई जा रही है। भारत शासन व्दारा 60 वर्ष की आयु वर्ग के व्यक्ति या जो 01 फरवरी 2022 को 60 वर्ष के हो जाएगें। उन्हें Covid Vaccination करने के लिए चिन्हित किया गया है। List of Covid Vaccination Centres in Indore
45 से 59 आयु वर्ग के वे लोग जो विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं, उनका भी टीकाकरण होगा | जो व्यक्ति एक जनवरी 2022 45 से 59 आयु वर्ग के आयु वर्ग में आ जाएगे वे सभी Covid Vaccination के लिए पात्र होंगे। Covid Vaccination के लिए उन्हें रजिस्टर्ड चिकित्सक का प्रमाण-पत्र दिखाना आवश्यक होगा।
Covid Vaccination लगाने के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन होगा: Covid Vaccination के लिये रजिस्ट्रेशन https://selfregistration.cowin.gov.in/ या MP Online अथवा आरोग्य सेतु एप या कोविन एप 2.0 पर करवाया जा सकता है।
Covid Vaccination: हेतु आवश्यक दस्तावेज़: रजिस्ट्रेशन हेतु कोई एक भी एक फोटो आईडी अनिवार्य है। आधार कार्ड, पेनकार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, वोटर आई.डी., पासपोर्ट आदि मे से कोई एक दस्तावेज़ आवश्यक है। जिस फोटो आई डी के माध्यम से पंजीयन कराया गया हो, उसे ही Vaccination के समय अपने साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा।
Covid Vaccination के लिए आवश्यक देय राशि: निजी चिकित्सालयों में स्थापित Covid Vaccination पर प्रति व्यक्ति को 250/- रुपये का शुल्क देय होगा | इस शुल्क मे से 100 रूपये सेवा शुल्क व 150 रूपये Covid Vaccination शुल्क होगा । इस तरह प्रत्येक Covid Vaccination पर 250 रूपये का शुल्क होगा ।
Covid Vaccination हेतु निम्न लिखित Private Hospitals को अधिकृत किया गया है : आप अपने घर के नजदीक स्थित किसी भी निजी चिकित्सालय मे जाकर Covid Vaccination करवा सकते है |
Medi Sequre Hospital, Vishesh Hospital Centre, Medicare Hospital, DNS Hospital, Arthose Hospital , Arihant Hospital & Research , SNG Hospital , Choithram Hospital , Anand Hospital , SMS Energy Hospital , Shakuntala Hospital Aditya Life Line Pvt Ltd Hospital , Bhandari-01 Hospital , Greater Hospital , Ureaka Hospital , Shri Arbindo Hospital , Coral Hospital , Index Medical College, Appolo Rajshree Hospital , Multiple Hospital, Bombay Hospital , Suyash Hospital , Sahaj Hospital , Noble Hospital , Choithram Netralay, Neema Hospital , Laxmi Memorial Hospital , Verma Union Hospital , Gurger Hospital , Chamelidevi Hospital , का Carewell Hospital , Kibs Hospital , Getwell Hospital , Eye Site Hospital , Medanta Hospital , Geeta Bhawan Hospital , Apple Hospital , Eminent Hospital , Shailbi Hospital , Mayur Hospital , Mewada Hospital , Make Ratina Hospital , CHL Hospital , Sent Fransis Hospital , SRJ CBCC Hospital , & Charak Hospital शामिल है।
मेडीस्क्वेयर हॉस्पिटल, विशेष हॉस्पिटल, मेडिकेयर हॉस्पिटल, डीएनएस हॉस्पिटल, आर्थोस हॉस्पिटल, अरिहंत हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, एसएनजी हॉस्पिटल, चोइथराम हॉस्पिटल, आनंद हॉस्पिटल, एसएमएस एनर्जी हॉस्पिटल, शकुंतला हॉस्पिटल आदित्य लाइफलाइन प्राइवेट लिमिटेड हॉस्पिटल, भंडारी-01 हॉस्पिटल, ग्रेटर कैलाश हॉस्पिटल, यूरेका हॉस्पिटल, श्री अरविंदो हॉस्पिटल, कोरल हॉस्पिटल, एंडेक्स मेडिकल कॉलेज, अपोलो राजश्री हॉस्पिटल, मल्टीपल हॉस्पिटल, बाम्बे हॉस्पिटल, सूयश हॉस्पिटल, सहज हॉस्पिटल, नोबल हॉस्पिटल, चोइथराम नेत्रालय, नीमा हॉस्पिटल, लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल, वर्मा यूनियन हॉस्पिटल, गुर्जर हॉस्पिटल, चमेली देवी हॉस्पिटल, केयरवेल हॉस्पिटल, किब्स हॉस्पिटल, गेटवेल हॉस्पिटल, आई साइट हॉस्पिटल, मेदांता हॉस्पिटल, गीता भवन हॉस्पिटल, एप्पल हॉस्पिटल, एमिनेंट हॉस्पिटल, शेल्बी हॉस्पिटल, मयूर हॉस्पिटल, मेवाड़ा हॉस्पिटल, मैक रेटिना हॉस्पिटल, सीएचएल हॉस्पिटल, सेंट फ्रांसिस हॉस्पिटल, एसआरजे सीबीसीसी हॉस्पिटल, तथा चरक हॉस्पिटल शामिल है।
Covid Vaccination के संबंध मे हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंट लाईन वर्कर के दूसरे डोज के संबंध में प्राप्त निर्देशो की जानकारी : Covid Vaccination का Ist Phase गत 16 जनवरी 2021 से प्रारंभ हुआ। इनमें स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तथा उसके पश्चात राजस्व, पंचायत, गृह एवं नगरीय प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रथम डोज Govt॰ Hospital एवं Private Hospital में निःशुल्क लगाया गया था ।
भारत शासन की टीकाकरण डिविजन की गाईड लाईन के अनुसार आयुष्मान भारत, सी.जी.एच.एस. से मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालयों में Covid -19 टीकाकरण केन्द्रों पर प्रति व्यक्ति को 250 रूपये मे Vaccination किया जा रहा है। जिन हेल्थकेयर वर्कर एवं फ्रंट लाईन वर्कर Private Hospital ने प्रथम डोज Private Hospital में लगाया है और दूसरे डोज भी निजी चिकित्सालयों में लगाना चाहते हैं तो उन्हें 250 रूपये शुल्क भुगतान करना होगा।
यदि हेल्थकेयर वर्कर एवं फ्रंट लाईन वर्कर निःशुल्क डोज प्राप्त करना चाहते हैं, तो उन्हें चिन्हित शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीका लगवाना होगा।
#covid vaccination in Indore #100%vaccination in Indore #Indore covid vaccine #Indore city News #Health reprot of Indore #Indias cleanest city-Indore
More Stories
कब्ज से मुक्ति देने वाले चमत्कारिक आहार |
क्या आपको स्वास्थ्य के अनमोल प्रयोग की जानकारी है?
बढ़ा हुआ पेट अस्थमा व बायपास का वारंट Dr.Jagdish Joshi, Life Style Expert125