सर्दी कैसे ठीक करे?Cough and Cold Treatment in Hindi

cough and cold treatment in hindi

सर्दी कैसे ठीक करे?Cough and Cold Treatment in Hindi

cough cold treatment in hindi

सर्दी कैसे ठीक करे?Cough and Cold Treatment in Hindi- Dr.Jagdish Kumar Joshi, Lifestyle Expert125

सर्दी कैसे ठीक करे?(Cough and Cold Treatment in Hindi):

बारिश का मौसम चल रहा है | कभी गर्मी कभी ठंडक | मौसम मे निरंतर बदलते स्वभाव की वजह से हमारी जीवनी शक्ति पर बहुत बुरा असर पड़ता है | खासतोर पर जो व्यक्ति कमजोर जीवनी शक्ति के होते है वे सर्दी-खांसी के शिकार हो जाते है |

एक दिन मे जुकाम कैसे ठीक करे?(Cough and Cold ka Gharelu Upay):

सर्दी-खांसी का शिकार होने पर व्यक्ति अनेक पद्धतियों की चिकित्सा करवाता है |किन्तु उसे आराम नही मिलता है | किन्तु यदि हम सर्दी की शिकायत के प्रारम्भ होते ही घर मे उपलब्ध साधनो का प्रयोग करते है तो निश्चित ही सर्दी-ख़ासी से बहुत जल्दी राहत पा जाते है |

हमारा हमेशा से प्रयास रहा है की आपको घर मे उपलब्ध साधनो के माध्यम से स्वस्थ रखने का प्रयास रहता है | हम आपको ऐसे प्रयोग व जीवन शैली के उपाय बताते है जिसे कर के हम आसानी से घर बैठे स्वस्थ हो सके |

गर्मी मे जुकाम के घरेलू उपाय:

ऐसा ही एक प्रयोग है एक घरेलू काढ़ा | यह काढ़ा हम घर पर उपलब्ध साधनो से आसानी से बना सकते है | हमे बाजार से कोई सामग्री लाने की आवश्यकता नही है |
यह काढ़ा है गुड-अजवाईंन व हल्दी का काढ़ा | तो आईये गुड –अजवाईन व हल्दी के ओषधीय गुणो के बारे मे जाने |

हल्दी के ओषधीय गुण (Cough and cold in Hindi):

हल्दी एक बहुत ही अनमोल ओषधि है | इसमे सूजन दूर करने का गुण पाया जाता है | हल्दी मे बायो एक्टिव कंपाउंड भी पाया जाता है | हल्दी शरीर की एंटी आक्सीडेंट क्षमता को बढ़ाता है | इस प्रकार इसका सेवन शरीर की सर्दी-ख़ासी को दूर करने मे मदद करता है |

अजवाईंन के ओषधीय गुण (Cough and cold treatment in Hindi):

अजवाईंन हमारी पाचन प्रणाली को स्वस्थ करता है | संक्रमण को दूर करता है | कफ की रुकावट को दूर करती है | शरीर का दर्द दूर करती है |

गुड के ओषधीय गुण(Cough and Cold ka Desi ilaj):

गुड का सेवन शरीर के आंतरिक अंगो की सफाई करता है | पाचन प्रणाली को शक्ति प्रदान करता है |शरीर से रक्त की कमी को दूर करता है | शरीर का वजन उचित स्तर पर रखता है | इसके साथ ही शरीर को गर्मी प्रदान कर सर्दी-खांसी से मुक्त करता है |

इस प्रकार हम देखते है की अजवाईंन, गुड व हल्दी मे अनेक चिकित्सकीय गुण पाये जाते है | जब हम इन तीनों को मिला कर इसका काढ़ा बनाते है तो इसके गुणो मे चमत्कारिक रूप से परिवर्तन आता है और हम आसानी से सर्दी-खाँसी से मुक्त हो जाते है |

आवश्यक सामग्री:

300 मिली पानी 1 चम्मच हल्दी, 1 चम्मच अजवाईन व 1 चम्मच गुड |

गुड, अजवाईन व हल्दी का काढ़ा बनाने की विधि :

पानी के अंदर इन तीनों पदार्थो हल्दी, अजवाईंन व गुड को डाल दे | अजवाईंन को पीस सके तो इसके गुणों मे वृध्दि हो जाती है | गुड को भी मसल कर डाले | इस पेय को 10 मिनिट तक उबाले |
अब इस पेय के 3 भाग कर ले | इसके एक-एक मात्रा का दिन मे 3 बार सुबह, दोपहर व शाम को सेवन कर ले |

ध्यान रखे इन प्रयोगो को करते हुए आहार मे निम्न लिखित बातों का ध्यान अवश्य रखे(Cold se kaise bache) :

अत्यधिक ठंडे पानी का सेवन न करे |
गरिष्ठ आहार का सेवन न करे |
दूध व दूध के उत्पादो का सेवन न करे |
ठंडी हवा से बचे |
हल्की भाप ले ले |
पर्याप्त विश्राम करे |

आवश्यक जानकारी :

गुड, अजवाईन व हल्दी की प्रकृति ठंडी होती है | इसलिए जिन लोगो की प्रकृति गरम है या जिन्हे ऐसिडिटी की शिकायत रहती है | ऐसे लोगो को इसका सेवन अपने चिकित्सक की सलाह से ही करना चाहिए |

 

Lifestyleexpert125.com

Share to...