फरमेंटेड दूध के चमत्कारिक फायदे Fermented Milk Benefits

Fermented Milk benefits

Fermented Milk benefits

Health benefits of fermented milk | Kefir Milk Benefits |Fermented milk benefits | Kefir grains benefits | Cultured milk benefits | Benefits of Kefir yogurt | Health benefits of fermented milk and food products |Importance of fermented milk |Benefits of Kefir milk for weight loss

फरमेंटेड दूध के चमत्कारिक फायदे Fermented Milk Benefits

Fermented Milk Benefits– Dr.Jagdish Joshi, Life Style Expert 125

Fermented Milk benefits
Fermented Milk benefits

फरमेंटेड दूध (Fermented Milk Benefits) :                                   

फरमेंटेड मिल्क पाचन संबन्धित अनेक समस्याओ मे लाभ देता है | फरमेंटेड मिल्क को हम बेक्टेरिया युक्त दूध भी कह सकते है | इसे हम कल्चर्ड मिल्क भी कह सकते है | जिस प्रकार दही मे सकारात्मक बेक्टेरिया पाये जाते है | उसी प्रकार फरमेंटेड मिल्क मे लेक्टिक ऐसिड(Lactic Acid) बेक्टेरिया जैसे लेक्टोबेकेलस(Lactobacillus), लेक्टेकोकोलस(Lactococcus) और लेउकोनोस्टोक(Leuconostoc) पाए जाते है |

इस प्रकार फरमेंटेड मिल्क (Fermented Milk) शरीर को अनेक चिकित्सकीय लाभ देता है |

हमारे पूर्वज वर्षो से इस फरमेंटेड मिल्क का प्रयोग करते आ रहे है | फरमेंटेड मिल्क को अनेक प्रकार से विभिन्न स्वाद प्रदान किए जा सकते है |

सामान्य तह: एक आम व्यक्ति दुध व उसके उत्पादों का सेवन करता है | किन्तु फरमेंटेड मिल्क (Fermented Milk)उन लोगो के लिये वरदान है जिन्हे दूध से एलर्जी है | जिन्हे दूध का सेवन करने के बाद दस्त लग जाते है |

आखिर कार फरमेंटेड मिल्क क्या होता है?(Fermented Milk Benefits):

फर्मेन्टेड मिल्क एक तरह से दही, पनीर, छाछ, क्रीम के समान ही उत्पाद है | वैसे ह्रदय रोग में दूध व दूध के उत्पादों को सेवन नहीं करने की सलाह दी जाती है | किन्तु हृदय रोगी भी फर्मेन्टेड मिल्क (Fermented Milk Benefits) का सेवन कर सकते है | फर्मेन्टेड मिल्क का सेवन करने से आप हृदय रोग में भी सुरक्षित जीवन जी सकते है | इसके सेवन से हृदय रोग की संभावना भी ख़त्म हो जाती है |

क्या फरमेंटेड मिल्क व दही एक ही है? (Fermented Milk Benefits) :

फर्मेन्टेड मिल्क दूध के रूप में पेय पदार्थ है | जिसकी प्रकृति अम्लीय होती है | जिसमें पर्याप्त मात्रा में क्रीम पायी जाती है | वही दही(Curd) गाढ़ा होता है जिसे चम्मच के माध्यम से सेवन किया जाता है

फरमेंटेड मिल्क में पर्याप्त मात्रा में सकारात्मक बैक्टरिया (Positive Bacteria) होते है | जिस प्रकार से दही, छाछ में पाए जाने वाले बैक्टरिया हमारे भोजन को पचाने में मदद करता है | उसी प्रकार फरमेंटेड मिल्क के फरमेंटेड होने पर इसकी उम्र बढ़ जाती है | फरमेंटेड मिल्क लंबे समय तक खराब नही होता है | फरमेंटेड होने से इसका पाचन बहुत आसान हो जाता है | फरमेंटेड मिल्क को विभिन्न पलेवर्स में बनाया जाता है तो इसका स्वाद बहुत अच्छा हो जाता है |

विभिन्न रोगों को दूर करता है:

फरमेंटेड मिल्क का सेवन वायरस व एंटी बायोटिक(Anti Biotic) के प्रयोग से होने वाली दस्त दस्त से मुक्ति देता है | इसका सेवन बुखार(Fever) , अस्थमा(Asthma) , केन्सर(Cancer) , मधुमेह(Diabetics) , अत्यधिक कोलेस्ट्राल(High Cholesterol) , उच्च रक्तचाप (High Blood Pressure) , एग्जिमा , गर्भावस्था के दौरान होने वाले उपद्रव, सर्दी-खांसी(Cough and Cold) की वजह से होने वाली समस्याओ व अनेक रोगो मे लाभ देता है |

कैसे कार्य करता है?:

जब हम दूध मे बेक्टेरिया मिलाते है तो वह फरमेंटेड मिल्क में बदल जाता है |फरमेन्टशन की वजह से दूध प्रोटीन व लेक्टोज़ (शर्करा) मे टूटता है | इस वजह से दूध का पाचन आसान हो जाता है | खास तोर पर जिन्हे दूध से एलर्जी होती है | जिन्हे दूध पीकर दस्त लग जाती है | खास तोर पर यह समस्या उन लोगो को आती है जिन्हे लेक्टोज़ (Lactose) की वजह से एलर्जी होती है |

फरमेंटेड मिल्क मे एंटी आक्सीडेंट गुण व इम्मुन प्रणाली (Immune System) को शक्तिशाली बनाने के गुण पाये जाते है |

फरमेंटेड मिल्क के सेवन से मे इसका सेवन लाभ देता है |

फरमेंटेड दूध (Fermented Milk Benefits) :

फरमेंटेड मिल्क में पाचन संबन्धित अनेक समस्याओ मे लाभ देता है | फरमेंटेड मिल्क को हम बेक्टेरिया युक्त दूध भी कह सकते है | इसे हम कल्चर्ड मिल्क भी कह सकते है | जिस प्रकार दही मे सकारात्मक बेक्टेरिया पाये जाते है इस प्रकार फरमेंटेड मिल्क (Fermented Milk) शरीर को अनेक चिकित्सकीय लाभ देता है |

हमारे पूर्वज वर्षो से इस फरमेंटेड मिल्क का प्रयोग करते आ रहे है | फरमेंटेड मिल्क को अनेक प्रकार से विभिन्न स्वाद प्रदान किए जा सकते है |

सामान्य तह: एक आम व्यक्ति दुध व उसके उत्पादों का सेवन करता है | किन्तु फरमेंटेड मिल्क (Fermented Milk)उन लोगो के लिये वरदान है जिन्हे दूध से एलर्जी है | जिन्हे दूध का सेवन करने के बाद दस्त लग जाते है |

आखिर कार फरमेंटेड मिल्क क्या होता है?(Fermented Milk Benefits):

फर्मेन्टेड मिल्क एक तरह से दही, पनीर, छाछ, क्रीम के समान ही उत्पाद है | वैसे ह्रदय रोग में दूध व् दूध के उत्पादों को सेवन नहीं करने की सलाह दी जाती है | किन्तु हृदय रोगी भी फर्मेन्टेड मिल्क का सेवन कर सकते है | फर्मेन्टेड मिल्क का सेवन करने से आप हृदय रोग में भी सुरक्षित जीवन जी सकते है | इसके सेवन से हृदय रोग की संभावना भी ख़त्म हो जाती है |

क्या फरमेंटेड मिल्क व दही एक ही है? (Fermented Milk Benefits):

फर्मेन्टेड मिल्क दूध के रूप में पेय पदार्थ है | जिसकी प्रकृति अम्लीय होती है | जिसमें पर्याप्त मात्रा में क्रीम पायी जाती है | वही दही(Curd) गाढ़ा होता है जिसे चम्मच के माध्यम से सेवन किया जाता है

फरमेंटेड मिल्क में पर्याप्त मात्रा में सकारात्मक बैक्टरिया (Positive Bacteria)होते है | जिस प्रकार से दही, छाछ में पाए जाने वाले बैक्टरिया हमारे भोजन को पचाने में मदद कृते है | उसी प्रकार फरमेंटेड मिल्क के फरमेंटेड होने पर इसकी उम्र बढ़ जाती है | फरमेंटेड मिल्क लंबे समय तक खराब नही होता है | फरमेंटेड होने से इसका पाचन बहुत आसान हो जाता है | फरमेंटेड मिल्क का स्वाद बहुत अच्छा हो जाता है | हम फरमेंटेड मिल्क का सेवन विभिन्न फ्लेवर्स में भी कर सकते है |

फर्मेन्टेड मिल्क रोग मुक्ति का वरदान (Fermented Milk is a boon of Healing):

फरमेंटेड मिल्क का सेवन वायरस व एंटी बायोटिक(Anti Biotic) के प्रयोग से होने वाली दस्त दस्त से मुक्ति देता है | इसका सेवन बुखार (Fever) , अस्थमा(Asthma) , केन्सर (Cancer) , मधुमेह (Diabetics) , अत्यधिक कोलेस्ट्राल (High Cholesterol) , उच्च रक्तचाप (High Blood Pressure) , एग्जिमा, गर्भावस्था के दौरान होने वाले उपद्रव, सर्दी-खांसी(Cough and Cold) की वजह से होने वाली समस्याओ व अनेक रोगो मे लाभ देता है |

केफिर फर्मेन्टेड मिल्क Milk Benefits:

केफिर दुनिया भर में सेवन किया जाने वाला फर्मेन्टेड दूध है | यह उत्तरी काकेशस पहाड़ो में विकसित किया गया फर्मेन्टेड दूध है | इसके सेवन से फर्मेन्टेड दूध के सभी लाभ प्राप्त होते है | 

कैसे कार्य करता है?(How Does it Works)

फरमेंटेड मिल्क में जब हम दूध मे बेक्टेरिया मिलाते है |इस वजह से दूध प्रोटीन व लेक्टोज़(शर्करा) मे टूटता है | इस वजह से दूध का पाचन आसान हो जाता है | खास तोर पर जिन्हे दूध से एलर्जी होती है | जिन्हे दूध पीकर दस्त लग जाती है | खास तोर पर यह समस्या उन लोगो को आती है जिन्हे लेक्टोज़ (Lactose) की वजह से एलर्जी होती है |

फरमेंटेड मिल्क मे एंटी आक्सीडेंट गुण व इम्मुन प्रणाली (Immune System) को शक्तिशाली बनाने के गुण पाये जाते है |

फरमेंटेड मिल्क के सेवन से मे इसका सेवन लाभ देता है |

फर्मेन्टेड मिल्क के कौन-कौन से प्रकार है ?(What are the Type of Fermented Milk) :

ताजी छाछ, खट्टा क्रीम, दही फर्मेन्टेड मिल्क की श्रेणी में आते है | वही के फिर, कॉमिस, एडीडो फिलस दूध और बिफीडो बैक्टीरिया युक्त अन्य उत्पाद आते है | एक आम व्यक्ति को इन उत्पादों की जानकारी नहीं होती है |

फर्मेन्टेट दूध का प्रयोग पाचन क्षमता को बेहतर बनाने, अतिरिक्त प्रीबायोटिक्स, विटामिन व खनिज लवण प्राप्त करने के लिये प्रयोग में लाया जाता है

फर्मेन्टेड मिल्क को सुबह पीया जा सकता है | इसे दोपहर के भोजन के पूर्व भी सेवन करना भोजन के पाचन में मदद करता है

फर्मेन्टेड मिल्क का सेवन हमें स्वास्थ्य सम्बंधित अनेक लाभ देता है | यदि आप अपने को स्वस्थ बनाना चाहते है तो फर्मेन्टेड मिल्क को अपनी आहारचर्या में अवश्य शामिल करे |

Lifestyleexpert125.com

Share to...